Bhajan

श्याम देने वाले हैं || Shyam Dene Wale Hai Lyrics

श्याम देने वाले हैं || Shyam Dene Wale Hai Lyrics

 

श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं
आज ख़ाली, हाथ नहीं जाना ,
श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं
आज ख़ाली, हाथ नहीं जाना ,
जिसे चाहिए, जय हो, वो राधे राधे गाना, रे गाना,
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना
( जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना, रे गाना,
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना
श्याम देने वाले हैं,

रोज़ रोज़ मांगने की, आदत ही छोड़ दो
जिसे जितना चाहिए वो, आज मुँह से बोल दो
आज अच्छा मौका है, किसने तुम्हें रोका है
बिलकुल भी न, शर्माना ,
जिसे चाहिए, जय हो, वो राधे राधे गाना, रे गाना,
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना
श्याम देने वाले हैं,

Also Read other lyrics: Bajrang Baan Lyrics

लाखों भक्त लेने वाले, देने वाले एक हैं
पल में बदल देते, किस्मत के लेख हैं
भक्त थोड़े ज्यादा है, लेने का इरादा है
सब मिल के, दर्शन पाना ,
जिसे चाहिए, जय हो, वो राधे राधे गाना, रे गाना,
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना
श्याम देने वाले हैं,

हाथ मे ना आए तो, झोली पसार लो
अपने जीवन को, श्याम से वार दो
झोली भर जाए तो, काम बन जाएगा
इसे भक्तों की, भक्ति ने माना ,
जिसे चाहिए, जय हो, वो राधे राधे गाना, रे गाना,
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना
श्याम देने वाले हैं,

श्याम बस भूखे, हैं भावना के
पूजा करें श्रद्धा से, दर पे उसके आ के
आया जो सवाली है, लौटा नहीं ख़ाली है
तुम आस और, विश्वास से आना ,
जिसे चाहिए, जय हो, वो राधे राधे गाना, रे गाना,
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना
श्याम देने वाले हैं,

श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं
आज ख़ाली, हाथ नहीं जाना ,
जिसे चाहिए, जय हो, वो राधे राधे गाना, रे गाना,
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना, रे गाना,
जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना
श्याम देने वाले हैं………

More Read: Shyam Dene Wale Hai Lyrics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button